23/092016ग्रेटर नोएडा। गुरूवार शाम रबूपुरा कस्बा के गोलचक्कर पर 18 जवानों की हत्या से गुस्साए दर्जनों ग्रामीणों ने पाकिस्तान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये। आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने केंद्र सरकार से जवानों की शहादत का बदला लेने की मांग करते हुए शहीदों की आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा। जवानों की शहादत को नमन करते हुए रबूपुरा कस्बा के मुख्य मार्गो से कैंडल मार्च भी निकाला गया। इस दौरान गौरव भाटी, सोमवीर, जीतू, विपिन, राजेश, सुरेश आदि समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।