-24-09-2017 – नोएडा के स्टेडियम में रविवार को “शहिद ए आजम सरदार भगत सिंह” के जन्म दिवस पर रनैक्स स्पोर्ट्स ग्रुप की ओर से 5 कि.मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। ये दौड़ नोएडा स्टेडियम के गेट नम्बर – 4 से सुबह ठीक 5:30 हुई मुख्य अतिथि “डॉ. सत्यप्रकाश खटाना” (ज्वाइंट सेक्रेटरी मिनिस्ट्री अॉफ पारलीआमैन्ट्री अफेअर्स) द्वारा झंडी दिखा कर छोड़ी गई | इस दौड़ में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागीयों को मुख्य अतिथि डॉ. सत्यप्रकाश खटाना” ने सम्मानित किया| दौड़ का मकसद लोगों को शहीदों के प्रति जागरूक करना व साथ ही स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना इस आयोजन का उद्देश्य था | इस रेस में महिला व पुरुष सभी आम या खास व्यक्तियों ने हिस्सा लिया | दौड़ में लगभग 1000 लोगों ने हिस्सा लिया | दौड़ में पुरुषों में पहले स्थान पर “सचीन” दूसरे स्थान पर “अमित” और तीसरे स्थान पर “विकास” ने आकर अपना दमखम दिखाया | वहीं महिलाओं में “हिना” पहले स्थान पर “भवना” दूसरे स्थान पर डॉ0 पारूल ने तीसरे स्थान पर आकर अपनी जीत का परचम लहराया | मुख्य अतिथि डॉ. सत्यप्रकाश खटाना” (ज्वाइंट सेक्रेटरी मिनिस्ट्री अॉफ पारलीआमैन्ट्री अफेअर्स) ने पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर आये धारकों को मैडल, ट्राफी देकर सम्मानित किया गया | और उनके अच्छे भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया | और रनैक्स स्पोर्ट्स ग्रुप की ओर से पहले तीन स्थानों पर आये महिला व पुरुष धारकों को 2100/-, 1100/-, 500/- रूपे कैस प्राईज देकर सम्मानित किया | मुख्य अतिथियों ने कहा कि इस तरह के सामाजिक काम समय-समय पर होते रहने चाहिए | इस तरह के सामाजिक कामों को हमारी तरफ से हमेशा सहयोग रहेगा | ये बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है | आने वाली पीढी को अपने स्वतन्त्रता सेनानीयों के बारे में बताना उनके विचारों से पोषित करना हमारा कर्तव्य है | उन्होंने रनैक्स स्पोर्ट्स ग्रुप और पूरी टीम को इस प्रोग्राम को करवाने के लिए बहुत बधाई भी दी |
ग्रुप के लोगों में वहां शिवा दीक्षित, त्रिलोक चन्द, सुनील तोमर, सुमित अग्रवाल, राजीव शर्मा, पवन कुमार, सुनील भाटी, पवन बैरागी, शरूती, गौरव रावत, ललित कुमार, आदित्य, अनिल चौधरी, नितेश जैन, भूपेन्द्र नागर, सन्दीप रस्तोगी, प्रमोद बिष्ट, शिवांश, आदि मौजूद थे|
