त्योहार में लगा बिजली का झटका
-मध्य प्रदेश की बाढ़ से यूपी में बिजली का उत्पादन हुआ प्रभावित
बिजली की आपूर्ति सामान्य होने में अभी लगेंगा एक सप्ताह का समय
1/10/2016/नोएडा। नवरात्र पर्व पर नोएडा के लोगों को बिजली का झटका लग गया। शहर में बिजली के सवा दो लाख उपभोक्ताओं को अगले एक सप्ताह तक बिजली संकट झेलना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अनपरा में बारिश से कोयला भीग गया है। इसके अलावा सोनभद्र के बांध से पानी छोड़ा गया है। इस सब से अनपरा थर्मल विद्युत परियोजना के परिसर में पानी जाम हो गया है। मध्य प्रदेश में आई बाढ़ की वजह से अनपरा में गीले कोयले का आयात हो रहा है। जिसके कारण अनपरा में विद्युत उत्पादन प्रभावित हो गई है।
अनपरा में मांग के अनुसार आपूर्ति नहीं होने पर उपभोक्ताओं को रोजाना रात के समय दो घंटे घोषित बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा अघोषित बिजली कटौती ने लोगों की समस्या बढ़ा दी है। सूबे के सोनभद्र जिले के अनपरा में 1630 मेगावाट ;एमडब्ल्यूद्ध बिजली का उत्पादन होता है। अनपरा से ही बानारसए मैनपुरीए अलीगढ़ए हापुड होते हुए दादरी ग्रेड पर बिजली आती है।
निगम अधिकारियों के अनुसार अनपरा में बारिश हो रही है। इससे कोयला गिला हो गया है। इसके साथ ही अनपरा थर्मल विद्युत परियोजना को मध्य प्रदेश से कोयला आता है। मध्य प्रदेश में बाढ़ की वजह से अधिकांश कोयला खानों में पानी भर गया है। इससे मध्य प्रदेश से भी गिला कोयला आ रहा है।
निगम अधिकारियों के अनुसार अनपरा में भी बीते कुछ दिनों से बारिश हो रही है। सोनभद्र में बांध से पानी छोड़ दिया गया है। इससे अनपरा थर्मल विद्युत परियोजना के परिसर में भी पानी जमा हो गया है। इससे अनरपा थर्मल विद्युत परियोजना से उत्पादन कम हो गया है। उत्पादन कम होने की वजह से बीते कुछ दिनों से रात में दो घंटे बिजली कटौती करनी पड़ रही है।
-सेक्टर-63 के दो ब्लॉक में सप्ताह भर रहेगी दिक्कत
सेक्टर-63 के सी व जी ब्लॉक में अगले एक सप्ताह में सप्लाई सामान्य हो जाएगी। इन दोनों ब्लॉकों में सेक्टर-20 स्थित 220 केवीए के सब स्टेशन से 33 केवीए की लाइन आ रही है। इस लाइन में सेक्टर-63 के एच ब्लॉक में ग्रीन बेल्ट के पास फॉल्ट हो गया। इसके साथ ही प्राधिकरण की गंगाजल सप्लाई की लाइन भी टूट गई। इससे केबल के फॉल्ट वाले स्थान पर काफी पानी जमा हो गया। इससे फॉल्ट को ठीक नहीं किया जा सका। अब निगम कर्मचारी पानी सूखने के बाद ही फॉल्ट को दुरुस्त करेंगे। इससे निगम को एक सप्ताह का समय लेगा।
-नोएडा की लाइन से रोशन हो रहा साहिबाबाद
साहिबाबाद के सब स्टेशन की दिल्ली से आ रही लाइन शिफ्टिंग के चलते नोएडा से 50 मेगावाट बिजली दी जा रही है। इससे शहर के लोगों को बिजली बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। अगले एक सप्ताह तक नोएडा द्वारा साहिबाबाद को सप्लाई दी जाएगी।
कोट::
अनपरा से मांग के अनुसार आपूर्ति नहीं होने पर लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। शहर में बेहतर आपूर्ति के लिए एक सप्ताह का समय लेगा। इसके बाद बिजली की बेहतर आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
.राघवेंद्र यादव, अधिशासी अभियंता, विद्युत निगम।