16/9/2016/ग्रेटर नोएडा। अंग्रेजी शराब के ठेके के सेल्समैन को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। बताया जा रहा है कि सेल्समैन ने शराब देने से इनकार कर दिया। जिससे गुस्साए बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। गोली सेल्समैन के हाथ में लगी है। पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोदीनगर निवासी कपिल बिसरख कोतवाली एरिया के साहबेरी में स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्समैन हैं। बुधवार रात करीब 10 बजे वह शॉप को बंद कर घर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए। पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने सेल्समैन से शराब मांगी, लेकिन सेल्समैन शॉप बंद होने की बात कहकर शराब देने से इनकार कर दिया। बदमाशों ने शॉप खोल कर शराब देने को कहा, तो सेल्समैन ने कहा कि उसके पास चाभी नहीं है। इसके बाद वह घर के लिए चलने लगा। बदमाश उसके पीछे-पीछे आने लगे, तो सेल्समैन को लगा कि बदमाश उसके साथ लूटपाट करने वाले हैं। इसलिए सेल्समैन भागने लगे। तभी बदमाशों ने फायरिंग कर दी। सीओ थर्ड राकेश कुमार ने बताया कि गोली हाथ में लगी है। ऑपरेशन करके गोली निकाल दी गई है और वह खतरे से बाहर है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।