19/10/2020/-नोएडा के सेक्टर 12 जेड ब्लॉक ऑफिस नंबर 9 जोकि नारी शक्ति संगठन का कार्यालय है वहां पर 35 महिलाओं ने भाग लिया भाग लेने वाली महिलाओं ने घरेलू , दसवीं, 12वीं, ग्रेजुएशन और स्वरोजगार एवं नौकरी करने वाली सभी महिलाओं ने भाग लिया इस प्रशिक्षण शिविर को दिल्ली से आए सहकार भारती के गोबर से निर्मित उत्पाद प्रशिक्षण के कोऑर्डिनेटर डॉ-राकेश त्रिपाठी जी ने सभी को प्रशिक्षुओं को गोबर से दीया बनाना श्री गणेश जी की श्री लक्ष्मी जी की मूर्ति बनाकर सिखाया और उसके बाद सभी ने अपने हाथों से दीया तथा लक्ष्मी जी की मूर्ति बनाकर बड़े उत्साह से शिविर को संपन्न किया नारी शक्ति संगठन की अध्यक्ष ममता शर्मा जी महासचिव पुष्पा रावत? जी कोषाध्यक्ष सिम्पी सिंह उपाध्यक्ष माया रावत इस प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में योगदान किया और संकल्प व्यक्ति किया की हम सभी महिलाएं गौ माता की रक्षा सुरक्षा और संवर्धन करने का संकल्प लेते हैं देसी गौ माता के गोबर से दीया बनाकर इस दीपावली पर दीप मालिका बनाई जाएगी पूरे नोएडा गौतम बुध नगर जिले में इस गौ माता के गोबर से दीप और मूर्तियां बनाने का अभियान चलाया जाएगा प्रशिक्षण श्री राकेश त्रिपाठी जी ने कि आप सभी महिलाएं स्वयं सहायता समूह बनाकर इस उत्पादन से स्वरोजगार और आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम बढ़ाएंगी अंत में सभी को धन्यवाद देते हुए शक्ति सौंदर्य एसोसिएशन की अध्यक्षा श्रीमती रितु त्रिपाठी जी ने सभी गौ माता के संरक्षण के लिए संकल्प लेते हुए पंच द्रव्य से उत्पाद निर्माण को लगातार करते रहने के लिए सब महिलाओं को आवाहन किया
