23/4/2019/कानपुर/किशनपुर नगर पंचायत में रहने वाली माया रैदास के पति की मौत कई साल पहले हो गई है। उनकी पुत्री निशा देवी की शादी 21 अपै्रल को होनी थी, लेकिन गरीबी के चलते बारातियों के खाने-पीने व शादी में उपहार की व्यवस्था को लेकर गरीब महिला परेशान थी।व्हाट्स एप ग्रुप कस्बा से संचालित यमुनांचल नाम से ग्रुप से जुड़े सदस्यों ने गरीब परिवार के बेटी की शादी में सहयोग का प्रचार किया। इसकी शुरुआत गु्रप के सदस्य व कस्बा निवासी कल्लू अग्रवाल ने की। इस परिवार की बेबसी का ग्रुप के माध्यम से सहयोग की अपेक्षा को लेकर प्रचार किया धीरे-धीरे सहयोग करने वालों का गु्रप बढ़ता गया। नगर के समाज सेवी व अन्य लोग गरीब परिवार के घर जाकर सहयोग करने का आश्वासन दिया। जो जिस से बन पड़ा हर किसी ने सहयोग किया। ग्रुप से जुड़े सदस्य, समाज सेवी, पुलिस कर्मियों ने शादी में सहयोग किया। फिर सभी लोगों ने गरीब के बेटी की शादी धूमधाम से कराने की योजना बनाई।
