19/9/2016/नोएडा। नोएडा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की तरफ से सोमवार को भंगेल स्थित कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक के दौरान आतंकी हमले में शहीद हुए सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक की अध्यक्षता उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चेयरमैन व सपा प्रत्याशी अशोक चौहान ने की। वहीं इसका संचालन जिला अध्य्क्ष व प्रांतीय कोषाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने किया।
बैठक का उद्देश्य संगठन की रूप रेखा तैयार करना, व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करना और कश्मीर के उरी स्थित सेना के कैंप पर आतंकवादी हमले मे मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना था। मासिक बैठक में गेझा, भंगेल और सलारपुर के व्यापारियों ने अशोक चौहान को अपनी समस्यों से अवगत कराया। नरेश कुछल ने कहा कि संगठन मे जो सदस्य व पदाधिकारी काम नहीं कर रहे और कई बार बुलाने पर भी मासिक बैठक मे नहीं आ रहे हैं, उन्हें चिन्हित करके उचित कार्यवाही की जाएगी। साथ ही कार्यकारिणी के विस्तार के लिए नए कार्यकर्ताओं को जगह दी जाएगी। इस अवसर पर जिला महामंत्री संदीप चौहान, अभिनंदन भदौरिया, चंद्रप्रकाश गौड़, अर्जुन प्रजापति, दिनेश महावार, सतीश गर्ग, बाबू लाल बंसल, विनोद कुमार, वरिष्ठ महामंत्री राकेश कुमार गुप्ता, शहीद खान, अशोक पाल, विवेक शर्मा, वीके जैन, अशोक पाल, अजय अवाना, रोहताश, प्रकाश प्रजापति और भीम सिंह तंवर समेत अन्य व्यापारी मौजूद थे।