नोएडा: शनिवार को नोएडा के सेक्टर 12 व्यापारी ऑफिस में व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता के साथ नोएडा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राधा कृष्णा गर्ग जी एवं जिला सह संयोजक सुधीर पोरवाल और सत्यनारायण गोयल एवं शिव कुमार राणा और शहर के व्यापारियों की समस्याओं को सुनते हुए गंभीरता से उन पर ना सिर्फ विचार मंथन किया बल्कि तुरंत संबंधित अधिकारियों से समस्याओं को लेकर वार्ता भी की और उनका शीघ्र समाधान निकालने के लिए कहा। उन्होंने व्यापारियों से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि व्यापारियों की किसी भी प्रकार की जायज समस्या के समाधान के लिए संगठन हर समय तैयार है। बैठक में निर्णय लिया गया कि व्यापारियों की सभी समस्याओं के समाधान के लिए उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता के द्वारा माहेश्वरी द्वारा संबंधित अधिकारियों से बात की जाएगी। बैठक में व्यापारी राजेंद्र शुक्ला, पुनीत शुक्ला, राजकुमार अग्रवाल, मुकेश गर्ग, रोहिताश कुमार गोयल ,अशोक मिश्रा, आदि रहे।
