26/10/2016/ग्रेटर नोएडा। बिजी शेडयूल के चलते अगर आप वोटर लिस्ट में नाम नही जुड़वा पा रहे है तो टेंशन न ले इसके लिए जिलाप्रशासन ने 8 वैन की सुविधा दी है। यह ईको वैन आपके द्वार पहुंचेगी। वहां आपके नाम वोटर लिस्ट में 3 दिनों तक ऑनलाइन जोड़ेगी। 5 वैन नोएडा और 3 ग्रेटर नोएडा के लिए लगाई है। डीएम ने विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर वैन को रवाना किया है।
डीएम एनपी सिंह ने बताया कि 31 अक्टूबर तक वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने का काम चलेगा। इसमें ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु आगामी 1 जनवरी को 18 साल पूर्ण हो रही है या उससे अधिक है और उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नही है। ऐसे लोगों के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएगे। इसके लिए 8 ईकोंवैन को भी लगाया गया है। ईकोवैन में लैपटॉप की सुविधा है और कम्प्यूटर ऑपरेटर के द्वारा फार्म-6 मौके पर ही ऑनलाईन भरा जाऐगा। साथ ही मतदाता कार्ड में यदि किसी प्रकार की गलती है तो उसे ठीक कराने का फार्म भरवाया जाएगा। इस मौके पर एडीएम प्रशासन कुमार विनीत, तहसीलदार सदर पीएल मौर्य, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश शर्मा समेत आदि अधिकारी मौजूद रहे।