नई दिल्लीः वैलेंटाइन डे के खिलाफ बजरंग दल ने अहमदाबाद की सड़कों पर पोस्टर लगाया है. बजरंग दल का कहना है कि इन पोस्टरों के माध्यम से वह युवाओं को दो संदेश एक साथ देने की कोशिश कर रहे हैं. पहला- युवा लव-जिहाद को खतरों से रूबरू हों और दूसरा यह कि वैलेंटाइन डे का जश्न भारतीय संस्कृति के खिलाफ हैं.
बजरंग दल ने कॉलेजों में छात्रों को लव-जिहाद और वैलेंटाइन डे को लेकर जागरूक करने के लिए सेमीनार करने की भी बात कही. मेहता ने कहा- ”हमारे सदस्य कॉलेज जाते हैं और छात्रों से समूह में चर्चा करते हैं. शुरू में करीब 80 फीसदी छात्रों ने हमारे विचारों से समर्थन जताया है.” हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि जरूरी नहीं कि सभी छात्र वैलेंटाइन डे का विरोध करने वाली बात उनकी बात मानेंगे. डीएनए से बात करते हुए बजरंग दल के अहमदाबाद के अध्यक्ष ज्वलित मेहता ने कहा- ”मुझे यह बात साफ करने दें कि हम प्यार के खिलाफ नहीं हैं. हम वैलेंटाइन डे के मौके पर इसकी आड़ में प्यार के नाम पर किए जाने वाले अश्लील प्रदर्शन के खिलाफ हैं.