ग़ाज़ियाबाद / थाना विजयनगर छेत्र भूड़ भारत नगर के मकान नम्बर 233 में दामाद ईसू ने पत्नी को ले जाने के विवाद में सास रानी को ससुराल में मारी गोली बाजार में खिलौने की दुकान लगाती थी महिला रात भर उपचार के दौरान महिला की हुई मौत जानकारी के मुताबिक बेटी अंजुम ने पांच साल पहले कोर्ट मैरिज की थी और दामाद कराता रहा गलत काम जिससे प्रताड़ित होकर बेटी अपने मायके आई हुई थी और चार महीने से मायके में ही रह रही थी। जिसके विवाद में चली गोली पुलिस मामला दर्जकर आरोपी दामाद की तलाश में जुट गई है।
