नोएडा/ नोएडा के सेक्टर- 34 सामुदायिक केंद्र में विधायक पंकज सिंह के द्वारा कंबल वितरण किए गए जिसमें क्षेत्र क्षेत्र में रहने वाले करीबन 160 जरूरतमंदों को विधायक पंकज सिंह के नेतृत्व में कंबल वितरण किए गए इस कार्यक्रम में महाराणा प्रताप मंडल अध्यक्ष गोपाल गौड़ , जिला महामंत्री उमेश त्यागी डिंपल आनंद जिला मंत्री एसपी चमोली मनोज चौहान, गीता चोपड़ा, बृजपाल चौहान, करतार सिंह, ओमपाल सिंह, पवन शर्मा, जूली सिंह, सुमन चौहान, केबी शर्मा अनुराग वाजपेई विनोद पारीक प्रमोद शर्मा अखिलेश पाल सचिन अंबावत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
