नॉएडा/ 16 जनवरी 2021/-सर्दी का मौसम शुरू होते ही गरीबों के दाता उनकी मदद के लिए वस्त्र दान शुरू कर रहे हैं गौतम बुध नगर के नोएडा सेक्टर 36 मैं जरूरतमंद लोगों को कंबल बाटे यह कार्यक्रम नोएडा विधानसभा के विधायक श्री पंकज सिंह जी द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम रखा गया ! जिसकी शुरुआत महाराणा प्रताप मंडल में आने वाले गांव चौड़ा सादतपुर से की गई जिसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष गोपाल गौड़ द्वारा की गई कंबल वितरण में बृजपाल चौहान , अजय गौतम , प्रमोद शर्मा , ललित राणा, गजराज भारद्वाज , विकास तिवारी, मोनू भारद्वाज , संजय सिंह आदि शामिल हुए !!
इसके बाद महाराणा प्रताप मंडल में आने वाला दूसरा सेक्टर 36 में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया कंबल वितरण में मौजूद मधुरेंद्र , शिवानी शरद , मंजू शर्मा आदि लोग शामिल हुए !
