गाजियाबाद / थाना विजय नगर पुलिस ने रविवार को दो साल पहले फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 300 गज के प्लॉट पर कब्जा करने वाले दो भूमाफिया को गिरफ्तार किया है। उनके दो साथी फिलहाल फरार हैं। पीड़ित कई बार पुलिस और एसएसपी से मामले में शिकायत कर चुका है।
गिरफ्तार भूमाफिया गोविंदपुरी निवासी राजेंद्र यादव और सैन विहार निवासी नैन सिंह हैं। फरार आरोपी सतीश, रविंद्र और किशन हैं। आरोपियों को रविवार सुबह बाईपास रोड से पकड़ा गया। एसएचओ नरेश सिंह ने बताया कि डूंडाहेड़ा निवासी अधिवक्ता नीरज शर्मा ने करीब चार साल पहले सुदामा पुरी में 300 वर्ग गज का प्लॉट खरीदा था। प्लॉट की कीमत लगभग 50 लाख रुपये थी। जनवरी 2016 में उनके प्लॉट पर आरोपियों ने बॉउंड्री वॉल बना दी थी। सूचना मिलने पर नीरज शर्मा ने विरोध किया तो आरोपी राजेंद्र यादव ने फर्जी कागजों के आधार पर प्लाट का बैनामा तैयार कर लिया और प्लाट से नीरज को भगा दिया। नीरज ने पुलिस से शिकायत की। आरोप है कि राजेंद्र ने उन्हें जान से मारने की धमकी देकर प्लॉट भूल जाने को कहा। नीरज ने समाधान दिवस में शिकायत की, इसके बाद जांच में राजेंद्र के दस्तावेज फर्जी निकले और फिर विजयनगर पुलिस ने राजेंद्र और उसके चार साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद राजेंद्र को गिरफ्तार नहीं किया गया। दो माह पूर्व नीरज एसएसपी से फिर मिले तो उन्होंने आईओ को बुलाकर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए थे।