11/11/2016/ग़ाज़ियाबाद / विजय नगर के ऑटो वाले जहाँ लोकल किराया 5 से 10 रुपए लिया करते थे अब 10 से 20 रूपये ले रहे है वही कुछ ऑटो वाले आम जनता के साथ अपनी मन मानी कर रहे है और ग्राहकों से मन चाहा किराया वसूल रहे पैसे न देने पर ग्राहकों से गाली गलोच व् मारपीट तक करने को उतारू रहते है अब देखना ये हे की प्रशासन इन ऑटो वालो पर शिकंजा कस पायेगा या फिर इनकी मनमानी जारी रहेगी
