नई दिल्ली, 3 : गणेश चतुर्थी की पूजा एवं शोभायात्रा के जरिए आपसी भाईचारा बढ़ाने, पर्यावरण बचाओ पेड़ लगाओ तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया।20वॉ ‘‘दिल्ली के राजा’’ श्री गणपति महाराज के नाम से विश्व विख्यात् श्री गणेश उत्सव के पावन पर्व पर भव्य आयोजन पिछले 19 साल से करते आ रहे हैं इसके अलावा दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। यह आयोजन दिल्ली के राजा उत्सव समिति की ओर से राष्ट्रीय राजधानी के रमेश नगर, नई दिल्ली में 25 अगस्त से 5 सितम्बर तक आयोजित किया। यजमान ने कहा की बड़े ही हर्षोल्लास प्रेम और भाई चारे के बीच इस कार्यक्रम में हिंदू, सिख एवं मुसलमान भाइयों का भी सहयोग रहता है।
श्री रमेश पोपल ने कहा -” दिल्ली का राजा गणेश उत्सव एक सामाजिक कार्यक्रम है। इसके द्वारा हम दिल्ली वासियों को आपसी भाईचारा, प्यार, समर्पण का सन्देश देते है”।
“दिल्ली का राजा” उत्सव समिति द्वारा आयोजित उत्सव को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों – सर्वश्री राजन चड्ढा, दीपक भरद्वाज, सरबजीत सिंह, सुरेंद्र गाँधी, विधायक शिवचरण गोयल, निगम पार्षद वीना विरमानी, मुख्य संरक्षक रमेश आहूजा और अरूण सहगल, राजेश आहूजा, राकेश आंनद, रमेश पापली, अचल विग, बर्थडे ग्रुप रमेश नगर, पिशोरी लाल जौली, राजीव सेठी, डॉ. अजय शर्मा, गुलशन ढ़ीगरा, कृष्ण गोसाईं, सतीश लांबा, विरेन्द्र बब्बर, राज कुमार भुटानी, शेखर एवं कमल ग्रोवर, कमल पाहुजा, अशोक कुमार अरोड़ा, राकेश डंग, राजन शर्मा संदीप भारद्वाज, 8-9 ब्लॉक रमेश नगर रेसिडेंटल एसोसिएशन, मोतीनगर विकास मंच, श्री महावीर मंदिर सभा, 9 ब्लॉक, लाल साई मंदिर, रमेश नगर का भरपूर समर्थन एवं सहयोग मिला।