4/12/2016 / नोएडा। सपा सरकार के राज्यमंत्री चौ. रियासत राणा ने सेक्टर-5 स्थित जेजे कॉलोनी में राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हर क्षेत्र में विकास की लहर बहा रहे हैं। आगामी वर्ष 2017 में लोगों को फिर से प्रदेश में युवा मुख्यमंत्री चाहिए। जो सिर्फ विकास की राजनीति करे और हर वर्ग के लिए काम करे। उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और कुछ समस्याओं का मौके पर अधिकारियों से बात कर निस्तारण कराया। शिकायतों में राशन डीलरों द्वारा राशन वितरण में लापरवाई बरतना शामिल था। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कहा कि लखनऊ जाते ही उन डीलरों के लाइसेंस रद्द करने का काम करेंगे और जनता को प्रदेश सरकार द्वारा दिए जा रहे राशन में जो भी कटौती करेगा उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर योगराज चौहान, राहुल यादव, रोहित चौहान, संजय यादव, अनिल चौहान, दुष्यंत, अर्जुन, रविंदर, लाला, बृजेश यादव, महेंद्र, पंजियार, मोनू खरी, कुलदीप, नेत्रपाल अवाना, कुलदीप भाटी, अजित विश्वास, दीपक, सूरण सिंह, मोनू खारी, आतीक काजी, प्रदीप आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।विकास के दम पर बनेगी सपा की सरकार
