समिट में 25 देश के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
नोएडा। सेक्टर-16 स्थित लघु और मध्यम उद्यम ‘वासमे’ हाउस में एसएमई डेवलपमेंट पर वैश्विक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें 25 देशों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया। समिट में एसएमई की चुनौतियों और विश्व के अन्य देशों में व्यापार को बढ़ाने पर चर्चा की गई।
उद्यमिता व लघु व्यवसाय विकास के लिए राष्ट्रीय संस्थान ‘एनआईईएबीयूडी’ के सहयोग से ग्लोबल समिट का आयोजन हुआ। समिट का उद्देश्य तंजानिया, तजाकिस्तान, भूटान, मिश्र, केन्या, सहित 25 देशों के एसएमई के लिए नवीनतम विकास पर ज्ञान और अनुभवों को साझा करना था। सम्मेलन में वासमे की एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर संपा बनर्जी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। साथ ही उन्हें विकासशील देशों के उद्योग नीतियों के बारे में जानकारी दी। वहीं डाॅ. सौरोकमल दत्ता ने डिजिटल इंडिया और एफडीआई नीति में एसएमई के विकास पर अपने विचार रखे और कहा कि वर्तमान में भारतीय एसएमई हस्तशिल्प, आभूषण निर्माण, और सेवा प्रदाताओं में निवेश काफी बढ़ा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने भारत सरकार द्वारा एसएमई के विकास के लिए वित, बुनियादी, सुविधओं, योजनाओं आदि के समर्थक निवेश के लिए की गई पहल पर प्रकाश डाला। वहीं डाॅ. अजीत कुमार ने भारत में एसएमई के साथ ही अन्य देशों के लिए विभिन्न अवसरों पर चर्चा की।