5/12/2016 / नोएडा। सेक्टर-63 स्थित वाजिदपुर गांव में जनसमस्याओं के निस्तारण को लेकर रविवार को एक आम सभा का आयोजन किया गया। ग्रामीणों द्वारा आयोजित आम सभा की अध्यक्षता मुखिया मूलचंद ने की और इसका संचालन समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश सचिव अनिल यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सपा प्रत्याशी अशोक चौहान बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे।
स्थानीय समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि गांव में प्राधिकरण द्वारा फोगिंग नहीं की जाती है। साथ ही गांव की नालियां टूटी पड़ी है। यहां के बारात घर की समस्या को लेकर ग्रामीण कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सपा प्रत्याशी अशोक चौहान ने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार ने प्रदेश के हर जिले में विकास कार्य की है। प्रदेश सरकार जहां जनकल्याणकारी कार्य कर रही हैं, वहीं केंद्र सरकार जनविरोधी कार्याे को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी की मार से सबसे ज्यादा गरीब व किसान प्रभावित है। आज भी ग्रामीणों को कोई सुविधाएं नहीं मिल रही है। इस अवसर पर लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव अनिल यादव ने कहा कि ग्रामीणों की सभी समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह, अजीत सिंह, लाला यादव, राजेश यादव, नेपाल, एमडी मिश्रा, जितेंद्र, सुभाष यादव, पुष्पेंद्र, मूलचंद, कैलाश यादव और अजय चौहान समेत अन्य लोग मौजूद थे।