5/02/2018/ गाजियाबद / इंदिरापुरम वसुंधरा रेड लाइट से पहले मंडी व्यापारी पवन शर्मा पुत्र वेद प्रकाश शर्मा आज सुबह 5:00 बजे मंडी जाते समय मोहन नगर फ्लाईओवर के पास बदमाशों ने लूटपाट कर गोली मारी गोली लगने से व्यापारी पवन शर्मा 40 वर्ष पता बी डी 262 अवंतिका गाजियाबाद में रहते हैं अपने पिता वेदप्रकाश के साथ बैगनआर कार से साहिबाबाद मंडी अपनी दुकान पर जा रहे थे जैसे ही मोहन नगर फ्लाई ओवर से इंदिरापुरम के वसुंधरा रेड लाइट से पहले ही शिफ्ट कार से पांच बदमाशो ने व्यपारी पवन शर्मा की कार को ओवर टेक कर रोक लिया और नोटो से भरा थेला लूटने लगे जिसका व्यपारी पवन शर्मा ने विरोध किया तो बदमाशो न उनके मुंह मे गोली मार दिया जिससे बुरी तरह घायल हो गए जिन्हे मोहन नगर के नरेंद्र मोहन अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
बदमाश 9 लाखों रुपए की नगदी लूट कर बदमाश फरार हो गये
व्यापारी पवन शर्मा की हालत गम्भीर बनी हुई हैं जिसको देखते हुए नरेन्द्र मोहन हास्पिटल से यशोदा हास्पिटल रेफर कर दिया हैं ।
वही व्यपारियो में इसको लेकर विरोध हैं उनका कहना हैं की गाजियाबाद में बदमाशों का आतंक हैं पुलिस कोई कार्यवाही नही करती हैं ।