22/11/2016 /नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 स्थित उर्स लाइन कॉन्वेंट स्कूल में सोमवार को सीसीई की वर्कशाप का आयोजन किया गया। वर्कशाप के आयोजन का शुभारंीा जय कुमार ने किया। उन्होंने उर्स लाइन स्कूल के सभी अध्यापकों के साथ एक वर्कशाप में अपने कुछ अनुभवों से अवगत कराया और अध्यापकों का मार्ग दर्शन भी किया। इसके साथ जय कुमार ने बच्चों व अध्यापकों के बीच हो रहे संवेदनहीन संवाद के बारे में भी अपने विचार रखे। उर्स लाइन की प्रधानाचार्य सिस्टर निरुपमा ने सीबीएसई से आए सभी आगंतुकों का आभार जताया और आगे भी ऐसी ही वर्क शाप के आयोजनों के लिए निवेदन भी किया।
