गाज़ियाबाद / लोनी बॉर्डर इलाके में दबिश डालने गयी पुलिस टीम पर आरोपी के परिवार और उनके साथ कुछ लोगो ने हमला कर दिया । पुलिस लोनी के इन्द्रपुरी में दबिश डालने गयी थी । पुलिस यहां छेड़छाड़ व हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची थी। लोगों ने पुलिस कार्यवाई का विरोध शुरू कर दिया ।और आरोपी को मौके से भगा दिया । हमले में एक सिपाही घायल हुआ है । जिसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है ।
दरसल शमशाद नाम के एक आरोपी पर हत्या के प्रयास और छेड़छाड़ का मुकद्दमा लोनी बॉर्डर थाने में दर्ज है । आरोपी फरार चल रहा था। और दिल्ली के सीलमपुर में कही छिप कर रह रहा था । आज आरोपी लोनी में अपनी बहन के घर आर्य नगर इलाके में आया हुआ था। जिसके आने की सूचना के बाद पुलिस टीम जिसमे एक दरोगा और दो सिपाही थे आरोपी बदमाश को पकड़ने के लिए पहुचे थे। लेकिन मोके पर मौजूद आरोपी की बहन गुलबहार और बहनोई अबरार सहित मोके पर मौजूद कुछ लोगो ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया । पुलिस पर डंडे और पथराव किया गया है। और आरोपी को भगा दिया। आरोपी पुलिस टीम के घिरने के बाद घर की दीवार कूद कर भाग निकला। हमले में एक सिपाही पदमसिंह घायल हुआ है और घायल सिपाही को अस्पताल में एडमिट कराया गया हैं । वही पुलिस ने हमले शामिल एक आरोपी शख्स हिरासत में ले लिया है।
