नोएडा,/ नोएडा पुलिस ने जनपद गौतमबुद्ध नगर में लागू धारा 144 के उल्लंघन के संबंध में मंगलवार 13 लोगों को गिरफ्तार किया। जनपद के विभिन्न थानों में कुल चार मामले दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने बताया कि आकस्मिक सेवाओं से जुड़े 11 वाहनों का परमिट जारी किया गया। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने 10 हजार रूपए शमन शुल्क वसूला है। उन्होंने बताया कि 200 से ज्यादा चेंकिग बिंदुओं पर बैरियर लगाकर 24 घंटे चेकिंग की जा रही है।