16/9/2016/ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के अह्ववान पर जिले में लगातार 24 वें दिन भी धरना जारी रहा। धरने के दौरान लेखपालों ने शारदा अस्पातल में पहुंचकर रक्तदान किया। जिला लेखपाल संघ के अध्यक्ष सतीश भाटी ने बताया कि रक्तदान शिविर में 37 लोगों ने रक्तदान किया। उनका कहना है कि जबतक प्रदेश सरकार उनकी मांगों को पूरा नही करती है धरना जारी रहेगा। अब वह 19 सितंबर को डीएम ऑफिस से परीचौक तक बाइक रैली निकालेगे। इस मौके पर बृजमोहन शर्मा, अतर सिंह, अशोक भाटी, नीरज भाटी, अमित कुमार समेम आदि लोग मौजूद थे।