बदमाशों से मिले लूट के 20 मोबाइल फोन
गाजियाबाद: विजयनगर पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया जो लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए पहले वाहन चोरी किया करता था। गैंग के सदस्य चोरी के वाहनों से ही लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए 20 मोबाइल फोन,चोरी के सात वाहन और चाकू बरामद किए हैं।
एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान आर्मी कैंटीन के पास से विकास गौतम,चमन, सौरभ चौहान और अश्वनी को गिरफ्तार किया है। विकास गैंग का लीडर है। गैंग दिल्ली एनसीआर में 50 से ज्यादा लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। आरोपियों ने पूछताछ में गैंग से जुड़े अपने अन्य साथियों की भी जानकारी दी है। जिन्हें पकडऩे के प्रयास पुलिस ने शुरू कर दिए हैं। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी दिन में कॉलेज,मॉल्स या फिर सार्वजनिक स्थानों से बाइक चोरी करते थे और फिर उसी चोरी की बाइक से रात के वक्त हाईवे के आसपास लोगों से हथियारों के बल पर लूट की घटना करते थे। चोरी की एक बाइक से लूट की गई घटनाएं करने के बाद वे उसे सस्ते दामों में बेच देते थे। आरोपियों पर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के कई थानों में केस दर्ज हैं। एसपी सिटी का कहना है कि गैंग सरगना बुलन्दशहर का रहने वाला है और यहां विजयनगर क्षेत्र में रहकर युवाओं को अपने गैंग में शामिल कर वारदात कर रहा था।