11/02/2018/ग़ाज़ियाबाद / जीआरपी थानाध्यक्ष सोमवीर सिंह व एस0एस0आई0 भूपेन्द्र सिंह ने एस0आई0 रवीन्द्र सिंह के साथ मिलकर हमराही कर्मचारियों द्वारा रेलवे स्टेशन गाजियाबाद से खास मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से चोरी और लूट के आठ अदद एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद हुए हैं जिनके नाम 1,भरत गिरी पुत्र ताराचंद गिरी निवासी ग्राम ढोढरा थाना बड़ौत जिला बागपत हाल – मोहल्ला संजय कालोनी अर्थला थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद 2- राहुल पुत्र मदन निवासी ग्राम काई थाना हसनपुर जिला अमरोहा हाल – संजय कालोनी अर्थला थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद 3- शन्नू पुत्र फैजल हसन निवासी ग्राम नहाल थाना मसूरी जिला गाजियाबाद है जीआरपी थाना अध्यक्ष सोमवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जिन पर कई मुकदमे दर्ज है जो निरन्तर ट्रेनों में चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहे थे।अभियुक्तों की गिरफ्तारी से निश्चित रूप से ही चोरी की घटनाओं में कमी आएगी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को जेल भेज दिया है–
