17/11/2016/ग्रेटर नोएडा। मिली जानकारी के अनुसार नोएडा के सदरपुर में रहने वाले जीत सिंह अपनी कार से मंगलवार की रात को ग्रेटर नोएडा आये थे। वापिसी में परी चौक के पास कुछ लोगों ने उनसे लिफ्ट मांगी। उन्होंने उन्हें लिफ्ट दे दी। थोड़ी दूर चलने के बाद लिफ्ट लेने वाले बदमाशों ने जीत सिंह की कनपटी पर पिस्टल लगा दिया तथा उनके साथ मारपीट करके उन्हें एटीएस बिल्डिंग गांव कोंडली के पास ले गये। बदमाशों ने जीत सिंह से मारपीट करके नगदी, मोबाइल फोन व कार लूट लिया। उन्हें चलती कार से फेंककर बदमाश भाग गये। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना नॉलेज पार्क पुलिस मामले की जांच कर रही है।
