28/3/2019/ नोएडा/सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने बदमाशों से एक ऑल्टो कार, तीन तमंचा, जिंदा कारतूस, दो चाकू, 35500 नकद आदि समान बरामद किया है।कोतवाली सेक्टर-20 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजबीर सिंह चौहान ने बताया कि रात करीब 10 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने बुधवार देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार देर रात सेक्टर-12 निवासी सार्थक राठौर को लिफ्ट देकर उनका मोबाइल व पर्स लूट लिया था। साथ ही उनके डेबिट कार्ड का पिन पूछकर 20000 रुपये भी निकाल लिए थे। बदमाशों से युवक का मोबाइल और डेबिट कार्ड भी बरामद हुआ है। इसके अलावा, लूटपाट में इस्तेमाल की जाने वाली ऑल्टो कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। सेक्टर-14ए के नाले के पास संदिग्ध ऑल्टो कार को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन कार में सवार चार बदमाश रुकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और आरोपित अरुण कुमार निवासी राजस्थान, रफीक अहमद निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार, धर्मेंद्र निवासी बक्सर, बिहार और मनोज निवासी मदनपुर खादर, दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया।सभी आरोपित दिल्ली के मदनपुर खादर में जेजे कॉलोनी में रहते हैं। पुलिस की गोली लगने से अरुण और रफीक घायल हो गए हैं। उनके पैर में गोली लगी है। एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि बदमाश लोगों को कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करते हैं।
