12/12/2016 / नोएडा। भारतीय किसान यूनियन (भानु) की तरफ से बीते 8 नवंबर से 24 नवंबर के बीच नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय पर हुए विरोध प्रदर्शन की समीक्षा के लिए मंगलवार को सेक्टर-27 में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भानु कार्यकर्ताओं ने नोएडा प्राधििकरण के अधिकारियों के खिलाफ रोष व्यक्त किया। साथ ही आगामी आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए व्यापक विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान मेरठ मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी बेगराज गुर्जर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि नोएडा प्राधिकरण पर करीब सवा माह आंदोलन चला। जिसमें सत्रह दिन अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करते हुुए प्राधिकरण के निर्माण कार्य को बंद कराया। भानु के व्यापक आंदोलन के कारण इस दौरान कई बार किसानों व प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच वार्ता विफल हुई और 24 नवंबर को आंदोलन की चौथी महापंचायत हुई, जिसमें किसानों और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच सभी मांगों को लेेकर सहमति बननी।
बेगराज गुर्जर ने कहा कि महापंचायत के बाद 5 दिसंबर को समयबद्ध कार्य करने की बात नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्य पालक अधिकारी की तरफ से लिखित आश्वासन देने की बात कही गई थी। लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा लिखित आश्वासन देने के लिए कई बार समय आगे बढ़ा दिया गया। जिससे क्षेत्र के किसानों में रोष है। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने फैसला लिया कि 15 दिसंबर तक किसानों की सभी मांगों को पूरा करने के लिए समयबद्ध कार्य करने की मुख्य कार्य पालक अधिकारी द्वारा लिखित में नहीं दिया जाता है तो क्षेत्र केे किसानों की पंचायत कर प्राधिकरण का घेराव किया जाएगा। बैठक मेेंं राजेेश, चौधरी बाली सिंह, बीसी प्रधान, राजेंद्र चौहान, आम प्रकाश गुर्जर, रवि पहलवान, रमेश यादव, सुशील चौहान, प्रेम सिंह, अरूण शर्मा और सतीश चौहान समेत अन्य किसान व कार्यकर्ता मौजूद थे।