30-3-18-एजेंसी-मुंबई आतंकी हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता हाफिज सईद के पक्ष में लाहौर हाईकोर्ट ने पाकिस्तान सरकार को नोटिस जारी किया है… कोर्ट ने आतंकी हाफिज के संगठन जमात-उद-दावा की गतिविधियों को परोपकारी बताते हुए इनमें बाधा न पहुंचाने को लेकर सरकार को नोटिस जारी किया है… कोर्ट में सुनवाई के दौरान आतंकी हाफिज की तरफ से तर्क दिया गया कि JuD ने हमेशा परोपकारी गतिविधियों में हिस्सा लिया है लेकिन सरकारें अमेरिका और भारत के दबाव में आकर उनके कामों में बाधा डाल रही हैं… आपको बता दें की एक जनवरी को पाकिस्तान के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमिशन ने JuD समेत कई संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया था… और इन्हें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा प्रतिबंधित संगठनों की सूची में डाल दिया था… साथ ही इन्हें विदेशी फंड लेने पर बैन लगा दिया था।
