13/10/2016/ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क कोतवाली एरिया के तुगलपुर पेट्रोल पंप के पीछे चार दिनों से खड़ी बाइक को बुधवार शाम पुलिस ने तब अपने कब्जे में लिया, जब इसका सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हुई। बाइक पर पुलिस का लोगो बना हुआ है। आस-पास के लोगों ने बताया कि दो दिन पहले भी लावारिस बाइक के संबंध में 100 नंबर पर फोन कर सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस दो दिन तक नहीं आई। वहीं पुलिस का कहना है कि बाइक पर दिल्ली का नंबर अंकित है। मालिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।