17-4-18-एजेंसी- पहले से ही तमाम मुश्किलों में पड़े लालू परिवार की परेशानियां कम होने का नाम नही ले रही हैं—-फिलहाल परेशानियों की फेहरिस्त सीबीआई ने नई मुसीबते जोड़ दी है-बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आईआरसीटीसी रेलवे होटल घोटाले मामले में चार्जशीट दाखिल की है– सीबीआई के चार्जशीट में लालू प्रसाद यादव समेत 14 लोगों के नाम शामिल है- लालू परिवार के लिए सबसे बड़ा झटका यह है कि इन नामों में लालू की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके छोटे बेटे पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम भी शामिल है. इससे पहले सीबीआई बीते 10 अपैल को तेजस्वी यादव से पूछताछ करने आयी थी. सीबीआई ने तेजस्वी से करीब 4 घंटे तक इस मामले में पूछताछ की थी— यह मामला 2006 का जिसमें एक निजी कंपनी को दो आईआरसीटीसी होटलों के अनुबंध जारी करने का आरोप लगाया गया था…
