5/15/2019 -लायंस क्लब ने नॉएडा के सान पब्लिक स्कूल गाँव चौड़ा सादतपुर में गंगाशरण स्कूल मैनेजर की देख रेख में आंखों का फ्री चेकअप कैंप लगाया गया। इसमें लायंस क्लब के ट्रेजर आर कुछल कुटीर व् आंखों के प्रोजेक्ट चेयरमैन उमेश विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान आंखों के डाक्टर की टीम के सदस्य ने कैंप में उपस्थित करीबन स्कूल के 250 बच्चो का आंखों का चेकअप किया गया और उन्हें निशुल्क आई ड्रॉप्स वितरित किए।प्रोजेक्ट चेयरमैन उमेश तथा ट्रेजर आर कुछल कुटीर ने बताया कि जरूरतमंद मरीजों की सहायता के लिए क्लब द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मेडिकल कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर प्रोजेक्ट चेयरमैन उमेश , ट्रेजर आर कुछल कुटीर , गंगाशरण सान स्कूल मैनेजर , आदि मौजूद रहे।
