19/11/2016 नोएडा सेक्टर 22 / सुबह सुबह 5 और 6 बजे से लगे लंबी कतार में पब्लिक को देखते हुए आम आदमी भी समाज सेवा से जुड़ रहा है ऐसा ही एक नोएडा सेक्टर 22 के सेंट्रल बैंक और ओबीसी बैंक के पास लगी लंबी कतार को देखते हुए एक युवक चाय पिलाने के लिए आगे बढ़ा समाज सेवा करने में उसको एक अपना अलग ही अंदाज़ था लोगों को प्यार से चाय पिला रहा था और प्रार्थना कर रहा था कि आप शांतिपूर्वक लाइन में खड़े हो इस युवक को देखते हुए लगता है कि आज भी सच्चाई और कहीं ना कहीं रह दिल भी लोग हैं
