11/12/2016 / नोएडा। प्राधिकरण के विभिन्न कार्यालयों में तैनात करीब 4500 संविदाकर्मियों ने मंगलवार को रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। नाराज संविदाकर्मियों का कहना है कि चलन से बाहर हो चुके 500 और 1000 के पुराने नोट उन्हें वेतन के रूप में दिया जा रहा है। संविदाकर्मियों द्वारा 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट को लेने से मना करने पर उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर नाराज संविदाकर्मी पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे है।
इसी क्रम में मंगलवार को सेक्टर-12/22 चौराहे से हजारो की संख्या में संविदाकर्मियों ने रैली निकालकर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया। संविदाकर्मियों का कहना है कि प्राधिकरण की तरफ से केद्र सरकार द्वारा बंद कर दिए गए 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट वेतन के रूप में भुगतान कर रहा है। वहीं कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें बैंक खाते में या चेक से वेतन दी जाए, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी सुनने को राजी नहीं है।
इसके चलते संविदा कर्मचारी पिछले कई दिनों से हड़ताल पर है और शहर में बिजली पानी और साफ़-सफाई जैसी व्यवस्थाएं ठप्प पड़ी है। कर्मचारियों का आरोप है कि प्राधिकरण के अधिकारी अपनी काली कमाई को खपाने के लिए उन्हें बंद हो चुके नोट दे रहे है जो पूरी तरह सेे गलत है। क्योंकि सरकार भी कह चुकी है की अपने कर्मचारियों को भुगतान बैंक खाते में या चेक से दिया जाए। संविदाकर्मी पिछले कई दिन से हड़ताल कर रहे है, लेकिन इन लोगो की प्राधिकरण में कोई सुनवाई नही हो रही है। जिसके चलते हजारों की संख्या में संविदाकर्मी सड़कों पर उतर आए और पूरे शहर में रैली निकाल कर अपना विरोध दर्ज कराया। संविदाकर्मियों की रैली के कारण 12/22 चौराहे के अलावा शहर के कई प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रही।