05 May 2019 -नोएडा, रेव पार्टी के दौरान एसएसपी ने मारा छापा, सभी लड़के लड़कियां नशा करते हुए पाए गए, 161 लड़के 31 लड़कियां रेव पार्टी के दौरान पकड़ी रेव पार्टी डूब क्षेत्र में बने फार्महाउस में चल रही थी, इस पार्टी में हुक्का अन्य मादक पदार्थ व दिल्ली, हरियाणा की शराब पिलाई जा रही थी, बताया जा रहा है इनके पास नहीं थी आबकारी विभाग से परमिशन, एसएसपी को मिली सूचना
जानकारी के अनुसार, कोतवाली एक्सप्रेसवे इलाके में यमुना पुस्ता पर एक फार्म हाउस में शनिवार रात पार्टी चल रही थी। इसमें दिल्ली यूपी और हरियाणा की शराब परोसी जा रही थी।
इसकी अनुमति प्रशासन और पुलिस से नहीं ली गई थी,
गिरफ्तार सभी लड़के और लड़कियों को सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में रखा गया है।
