23/11/2016 / नोएडा। संयुक्त बाल विकास समिति और पब्लिक स्कूल वेलफेयर समिति की तरफ से मंगलवार को सेक्टर-10 में सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सबको मिले और शिक्षा का अधिकार था। कार्यक्रम शुरू होने से पहले इंदौर-पटना एक्सप्रेस रेल दुर्घटना मे मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि सपा प्रत्यासी अशोक चौहान ने कहा कि रेल हादसा बेहद दुःखद घटना है। कुछ राजनितिक पार्टियां ऐसे समय मे भी राजनीती कर रही हैं। जब की सैकड़ों घरों के चिराग इस दुर्घटना मे बुझ गए हैं।
इस श्रद्धांजलि सभा में सन फ्लावर पब्लिक स्कूल, ज्ञान वर्षा पब्लिक स्कूल, एकता पब्लिक स्कूल, विद्या सागर पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न ग्रामीण पब्लिक स्कूलों ने भाग लिया। ग्रामीण पब्लिक स्कूलों ने अपनी समस्याओं से सपा प्रत्यासी अशोक चौहान को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद् माध्यमिक स्तर की मान्यता मे लीज डीड पर अंग्रेजी माध्यम में प्रदान की जाए जिससे शिक्षा के स्तर मे सुधार लाया जा सकेगा और हर वर्ग को एक सामान शिक्षा मिल सकेगी। नोएडा विधानसभा प्रत्याशी ने कहा कि वे गांवों के गरीब तबके के बच्चों को शिक्षित करने का काम रहे है। उन्होंने कहा कि जो मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है उसके लिए वह प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात करेंगे और समस्याओं से अवगत करवाएंगे। मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र सहित अन्य सभी क्षेत्रों मे सराहनीय कार्य किए हैं और विकास के दम पर पुनः आगामी विधानसभा चुनाव मे सरकार बनाने जा रहे है। अवसर पर राजेंद्र चौहान, पिंटू, रफ़ीक, राकेश चौहान, अबु हसन, परवेज़ फारुखी, जितेंद्र चौहान, मुकुंद मोहन, पंकज, राकेश और अजीत सिंह समेत विभिन्न स्कूलों के अध्यापक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।