दिल्ली- हावड़ा- रेल में यात्रियों को लूटने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया |रेलवे पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया यह गिरोहो रेल की ग्रीन लाइट को रेड लाइट करने के लिए रेल की पटरियों के बीच सिक्का डालते थे |रेल चालक जैसे ही ट्रेन को रोकता था यह बदमाश रेल की बोगियों में चढ़कर यात्रियों को हथियार के बल पर लूट लेते थे |पुलिस की माने तो यह गिरोह हो 6 महीने से दिल्ली हावड़ा रेलवे रूट पर ट्रेनों में चढ़कर लूटपाट करते थे दादरी से अलीगढ़ के लिए जाने वाली ट्रेनों में मैं लूटपाट की कई वारदातें हो चुकी थी सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक बदमाश की पहचान की गई सोमवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश तिलपता कंटेनर के पास हैं रात में ही पुलिस ने टीम के साथ मिलकर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया बताया जा रहा है कि बदमाश सिग्नल से कुछ दूरी पर ट्रैक के दोनों तरफ सिक्का डाल देते थे जिस से ग्रीन सिग्नल रेड हो जाता था सिग्नल को देख कर ट्रेन चालक ट्रेन को रोक देता था ग्रहों के अन्य बदमाश हत्यारों के साथ बोगियों में चढ़कर यात्रियों से लूटपाट कर लेते थे|
