13/04/18/एजेंसी : ट्रेन में यात्रा के दौरान अगर आपको खाने का बिल नहीं दिया जाता है तो वो खाना आप मुफ्त खाने के हकदार हैं… जी हां ट्रेनों में मिलने वाले खाने की बार-बार शिकायत को लेकर रेल मंत्रालय ने एक मास्टर प्लान ऑफ रेट तैयार किया है… इसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि… इफ नो बिल, मील इज फ्री… इसके अलावा एक मोबाइल एप भी तैयार किया जाएगा जो कैटरिंग व्यवस्था को मॉनीटर करेगा… केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खान-पान व्यवस्था में सुधार के लिए एजेंडा तय किया है… इसमें कहा गया है कि खाने की गुणवत्ता पर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा… वैरायटी भले ही कम हो, लेकिन जो भी खाना ट्रेनों में परोसा जाएगा, उसकी गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा…
