20/02/2018/पटना / रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र सीमा दो साल बढ़ाकर 28 से 30 वर्ष कर दिया है, इससे भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को बड़ी राहत मिली है। उम्र सीमा को लेकर विवाद चल रहा था, जिसे बोर्ड ने खत्म कर दिया है। पिछले तीन दिनों से बिहार के कई जिलों में छात्र इसे लेकर आंदोलन कर रहे थे जिसके बाद छात्रों की मांग को पूरा करने के लिए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बड़ा कदम उठाया और रेलमंत्री पीयूष गोयल से इस मुद्दे पर बात की। रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि छात्रों की मांग को देखते हुए ग्रुप डी की उम्र सीमा में बदलाव कर उसे 28 से 30 वर्ष किया जाएगा। इससे आंदोलन कारी छात्रों के बीच इसे लेकर काफी खुशी देखी जा रही है। रेलवे की परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे छात्रों को इससे काफी राहत मिली है।
