28/03/18/दिल्ली: सरकार तमाम दावे करने के बावजूद भी रेलवे व्यवस्था सुधार करने में असमर्थ है…. इसका ताजा मामला देश में कही और नहीं, बल्कि राजधानी दिल्ली में सामने आया है…. यहां पानीपत से चलकर नई दिल्ली स्टेशन आने वाली एक ट्रेन पुरानी दिल्ली स्टेशन पर पहुंच गई…. इस घटना से ट्रेन में सफ़र कर रहे यात्री अवाक रह गए….. रेलवे ने इस मामले में एक कर्मचारी को निलंबित कर जांच शुरू की है…… पानीपत से आने वाली ट्रेन संख्या 64464 को सुबह 7.30 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचना था…. लेकिन तय समय तक ट्रेन के स्टेशन पर नहीं आने पर लोग पूछताछ करने लगे….. जब रेलवे अधिकारियों ने डिटेल चेक की तो उनके होश उड़ गए…..जांच में पता लगा कि ट्रैक में गलती से परिवर्तन किए जाने कारण ट्रेन सुबह 7.50 बजे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई है….
