6/12/2016 / ग्रेटर नोएडा। जीबीयू से बीटेक कर रहा एक स्टूडेंट तीन दिन से लापता है। जबकि स्टूडेंट का सेमेस्टर एग्जाम शुरू हो चुका है। उसके रूम से एक लेटर मिला है, जिसमें उसने अपनी मर्जी से कहीं जाने की बात लिखी है। छात्र ने लेटर में लिखा है कि वह जो शिक्षा लेना चाहता है, उसे नहीं प्राप्त कर पा रहा है। इससे पहले भी स्टूडेंट हास्टल छोड़ कर लापता हो गया था। परिजनों को सूचना देकर पुलिस लेटर के आधार पर जांच में जुट गई है। मूलरूप से बनारस के खुशहाल नगर कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय छात्र अतुहार त्रिपाठी जीबीयू से बीटेक फर्स्ट इयर का स्टूडेंट है। पुलिस का कहना है कि स्टूडेंट रविवार से लापता है और उसके रूम से एक लेटर मिला है। लापता होने से पहले स्टूडेंट ने अपने मोबाइल के दोनों सिम निकाल कर रूम में ही छोड़ दिया है, जबकि मोबाइल अपने साथ लेकर गया है। पुलिस को जांच के दौरान उसके रूम से राम चरित मानस, अर्थशास्त्र व बौद्ध ज्ञान सहित कई किताबें मिली हैं। जिससे पुलिस यह मानकर चल रही है कि स्टूडेंट टेक्निकल शिक्षा ग्रहण करने का इच्छुक नहीं है। पुलिस स्टूडेंट की कॉल डिटेल से यह पता करने की कोशिश कर रही है कि किसी जोगी के संपर्क में तो नहीं आ गया है। पुलिस यह भी मान कर चल रही है कि छात्र अपनी मर्जी से पहाड़ी एरिया में कही तपस्या के लिए चला गया है। सूचना मिलने के बाद परिजन भी वाराणसी से ग्रेटर नोएडा के लिए रवाना हो गए हैं। स्टूडेंट के लेटर से खुलासा हुआ है कि वह पढ़ाई नहीं करना चाहता है। उसका मन अध्यात्म में लगता है। रूम से मिली किताबें भी इसी बात की तरफ इशारा कर रही हैं। स्टूडेंट ने लेटर में लिखा है, ‘जिस तरह का ज्ञान मै चाहता हूं, उसे ग्रहण नहीं कर पा हूं। मै अपने ऊपर व्यर्थ का आर्थिक बोझ नहीं डालना चाहता हूं। मै जानता हूं कि कमाई करने में कितनी परेशानी होती है। मै अपनी जीवन लीला समाप्त नहीं करने जा रहा हूं। मानव जीवन बहुत भाग्य से मिलता है। मै हास्टल छोड़कर ज्ञान अर्जित करने जा रहा हूं।’
