28/6/2018/मुंबई / रिहायशी इलाके सर्वोदय नगर में गुरुवार दोपहर करीब 1.13 बजे चार्टर्ड विमान क्रैश हो गया. इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। इसमें से एक राहगीर बताया जा रहा है, जो प्लेन गिरने के समय चपेट में आ गया.मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि विमान घाटकोपर के रिहायशी इलाके में गिरा। जानकारी के मुताबिक विमान जागृति बिल्डिंग के नजदीक एक निर्माणाधीन इमारत के पास गिरा। सूत्रों के अनुसार इस विमान को 2014 यूपी सरकार ने एक प्राइवेट कंपनी यूआई एविएशन प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया था. पहले इस तरह की खबर आई थी कि ये प्लेन उत्तर प्रदेश सरकार का है, मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां और एंबुलेंस घटनास्थल पर मौजूद हैं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। मुंबई पुलिस ने घटना की जांच की बात कही है। हादसे के कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
