गौतमबुद्धनगर जिले के जेवर थाना क्षेत्र के जहाँगीरपुर बिजलीघर का मामला
सोनू शर्मा संवाददाता, जहाँगीरपुर कस्बे के वार्ड नंबर एक से तीन की बीती रात फ्यूज फूंकने की वजह से पूरे वार्ड की बिजली डाऊन हो गई जिसके वजह से घरों की लाईट पूरी तरह से जलनी बंद हो गई जिसे ठीक कराने के लिए वार्ड नंबर तीन के पूर्व सभासद प्रेमपाल सिह ने बिजलीघर मे तैनात संविदाकर्मी ओमप्रकाश सक्सैना के मोबाइल नंबर 9719309956 पर रात्रि लगभग आठ बजे फोन कर बिजली की समस्या से अवगत कराया और लाईन को ठीक करने की गुहार लगाई लेकिन लाईन मैन ओमप्रकाश सक्सैना ने लाईन ठीक करने के एवज मे बीयर देने की डिमांड प्रेमपाल सिह से कर दी लेकिन जब उनको बीयर नही दी गई तो लाईन मैन ने बिजली की लाईन को ठीक नही किया जिसकी वजह से तीनों वार्ड रात भर अंधेरे मे डूबे रहे स्थानीय लोगों ने नाम नहीं खोलने की शर्त पर बताया कि ओमप्रकाश सैक्सना पहले सरकारी कर्मचारी के रूप मे इसी बिजलीघर पर कार्यरत था लेकिन रिटायरमेन्ट होने के बाद संविदाकर्मी के रूप में इसी बिजलीघर पर कार्य कर रहा है क्योंकि नंबर दो की कमाई उसे यहाँ से जाने नहीं दे रही है ओमप्रकाश सैक्सना असंभव से भी असंभव कार्य को पैसे लेकर करा देता है कुछ समय पूर्व ग्राम शाहपुर मे स्थित एक डिग्री कालेज के ऊपर से जा रही तैतीस हजार की हाईटेंशन लाईन को पैसे लेकर रातों रात हटवा दिया था लेकिन घटना खुलने के बाद उस लाईन को फिर से पहली वाली जगह पर ही लगवा दिया था ओमप्रकाश सक्सैना के खिलाफ पूर्व मे भी कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन किसी भी विधुत अधिकारी ने आज तक उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है एस डी जेवर से जब इस सम्बन्ध मे बात की तो उन्होंने जाँच कर कार्यवाही करने की बात कही है