18-4-18-देश के कई हिस्सों में नकदी की किल्लत की खबरों पर सरकार के बाद भारतीय रिजर्व बैंक का भी इस मसले पर बयान आया है…आरबीआई ने अपने बयान में दावा किया है कि नकदी का कोई संकट नहीं है… रिजर्व बैंक ने अपने बयान में कहा कि चारों नोट छापने की प्रेस में छपाई का काम तेज कर दिया गया है.. देश के कुछ हिस्सों में नकदी की जो कमी दिख रही है वह लॉजिस्टिक्स कारणों से है— वॉल्ट और करेंसी चेस्ट में पर्याप्त नकदी है…-नकदी की कमी और खाली एटीएम की खबरों के बीच सरकार ने 500 रुपये के नोट की छपाई पांच गुना अधिक करने का फैसला किया है…एक संवाददाता सम्मेलन में आर्थिक मामलों के सचिव एससी गर्ग ने कहा…देश में नकदी की कमी नहीं है..अभी 18 लाख करोड़ रुपये की नकदी चलन में है… इतनी ही नकदी नोटबंदी से पहले चलन में थी..उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से नकदी की मांग अचानक बढ़ी है
