24-4-18-एजेंसी- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘संविधान बचाओ’ अभियान की शुरुआत हो गई है… इस अभियान का मकसद संविधान और दलितों पर कथित हमलों के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाना है… वहीं, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले दलित समुदाय के बीच अपनी पैठ बढ़ाने की लिहाज से कांग्रेस का ये अभियान शुरू हुआ है…. इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद,मल्लिकार्जुन खड़गे और सुशील कुमार शिंदे भी शामिल हुए…. राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद उनकी पहली इतनी बड़ी अभियान है… बताया जा रहा है कि ये अभियान अगले साल दलित विचारक बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल तक जारी रहेगा… बीते चार सालों में दलितों के प्रति हुई घटनाओं को लेकर कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार को घेरती रही है… इसी सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘संविधान बचाओ’ अभियान की शुरुआत की… इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है….
