10/1/021/नोएडा/ नोएडा के सेक्टर -22 चौड़ा गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने प्रभात फेरी निकालकर राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों से दान देने की अपील की । इस प्रभात फेरी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद बीजेपी के कार्यकर्ता भी शामिल थे । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता ने शहर की सड़कों पर रामलला आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे और जय श्रीराम जय श्रीराम जैसे जय घोष करते हुए, गांव की गलियों गलियों में हिंदुओं को जागरूक किया । इस प्रभात फेरी में कार्यकर्ताओं ने झांझे मजीरे बजाते हुए और संघ का गीत गाते हुए शहर की गलियों से गुजर रहे थे । सेक्टर -22 शिव मंदिर से यह प्रभात फेरी शुरू होकर पंडित मार्केट से होते हुए रघुनाथपुर की गलियों में 10 मिनट की शाखा लगाते हुए और जय श्री राम का नारा लगाते हुए गांधी स्मारक स्कूल के पीछे से होते हुए वह दलित मोहल्ले में शाखा लगाते हुए ,गुर्जर चौक से निकलकर राणा रोड से होते हुए वही शिव मंदिर पर प्रभात फेरी का समापन किया गया । इस प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता के लोग शामिल थे । इस प्रभात फेरी में भाग सेवा प्रमुख ज्ञानचंद, नगर सेवा प्रमुख त्रिलोक, शाखा कार्यवाह संदीप ,मुख्य शिक्षक परमिंदर, विरेंदर,नगर प्रचार प्रमुख पवन, संजय बीजेपी से गोपाल गॉड मंडल अध्यक्ष महाराणा प्रताप मंडल,मोनू, राजेश ,अजय, आदि कई कार्यकर्ता शामिल थे।