23/11/2016 / नोएडा। जनपद के प्रतिभावान कलाकारों का राष्ट्रीय स्तर के चयन के लिए जिला प्रशासन की तरफ से सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता आगामी 30 नवंबर को विकास भवन में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता ने बताया कि आगामी 30 नवंबर को सुबह 10 बजे से विकास भवन के आडिटोरियल हाल में एक बृहत सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है।
उन्होने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया इस प्रतियोगिता में विजयी होने वाले सांस्कृतिक दल प्रदेश स्तर पर सांस्कृतिक प्रातियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त लेंगे। प्रदेश स्तर पर जो दल विजयी घोषित होगें उन्हें राष्ट्रीय स्तर की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। उन्होनें बताया कि सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कलाकारों की उम्र 15 साल से 29 साल के बीच निर्धारित की गई है। जो कलाकार इस प्रतियोगिता में भाग लेगे उन्हें न्यूनतम किराया, सूक्ष्म जलपान और लंच की सुविधा जिला प्रशासन की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सांस्कृतिक प्रतियोगिता में लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी, कर्नाटक वोकल, क्लासिकल वोकल, एक्सटम्पोर, हारमोनियम लाइट, मृदंगम, बांसुरी वादन, वाीणा वादन, सितार वादन, गिटार वादन, तबला वादन, मणिपुरी नृत्य, भरतनाट्यम नृत्य, कुचिपुड़ी नृत्य, कत्थक नृत्य, आडिसी नृत्य व मार्शल आर्ट आदि सांस्कृतिक विधाओं के कलाकार भाग ले सकते है। आगामी 30 नवंबर को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक प्रतियोगिता में जनपद के शहरी और ग्रामीण कलाकार भाग ले सकते है। सीडीओ ने बताया कि जो कलाकार इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है वह अपना आवेदन पत्र सादे कागज पर नाम, पिता का नाम, पता, आयु और विधा अंकित करते हुए आगामी 29 नवंबर तक जिला युवा कल्याण और प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के कार्यालय में जमा करा सकते है।