13/04/18/एजेंसी : राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है…. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार कमिटी के चेयरमैन शेखर कपूर ने भारत की अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों के लिए अवॉर्ड की घोषणा की…. फिल्म ‘न्यूटन’ को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला है…. इस फिल्म में शानदार अभिनय के लिए ऐक्टर पंकज कपूर को स्पेशल अवॉर्ड दिया गया है…. दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को मॉम के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस का नैशनल अवॉर्ड मिला है…. आपको बता दें कि पिछले दिनों दुबई में श्रीदेवी की मौत हो गई थी…. इसके अलावा बाहुबली-2 को बेस्ट ऐक्शन डायरेक्शन और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट मूवी का खिताब मिला है…. बेस्ट एडिटिंग का खिताब असम भाषा की मूवी ‘विलेज रॉकस्टार’ को मिला है…. वहीं बेस्ट कोरियॉग्रफी का अवॉर्ड ‘टॉइलट-एक प्रेम कथा’ को गया है…. इसमें गोरी तू लट्ठ मार गाने की कोरियॉग्रफी के लिए ये अवॉर्ड मिला है…. इसकी कोरियॉग्रफी गणेश आचार्य ने की थी…. बेस्ट बैकग्राउंट म्युजिक अवॉर्ड श्रीदेवी स्टारर मॉम को मिला है….
