नोएडा /नयाबास गांव में सालों से चल रही कराटे क्लास के खिलाडी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पदक विजेता रहे हैं हाल ही में हुए दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में और नोएडा सेक्टर 71 के नेशनल इंटरनेशनल के विजेता गोल्ड मेडलिस्ट को सीताराम मंदिर के प्रबंधक श्री रामपाल अवाना जी और कराटे संस्था के टेक्निकल डायरेक्टर सन साई श्री कमल थापा ने खिलाड़ियों को पदक और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया सेक्टर 15 के नए बांस गांव में चल रही कराटे क्लास के कराटे कोच ओम ने बताया कि चैंपियनशिप में गए खिलाड़ी के पदक 8 स्वर्ण, पदक 4 रजत पदक, पांच कांस्य पदक लाए हैं| इस अवसर पर प्रबंधक ने राज्य स्तर के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया| जिसमें मानव गुप्ता अंतर्राष्ट्रीय विजेता को भी सम्मानित किया गया| स्वर्ण पदक लाने वाले खिलाड़ी इंतजार अली, सुयोग यादव, दिलीप मेहरा, रंजन भगत , प्राची ,आशिका बिष्ट, मेहताब खान ,आयुष, सुत प्राइस रजत पदक लाने वाले खिलाड़ी अक्षत भंडारी ,सूरज थापा, हिमांशु जैन , कांस्य पदक लाने वाले खिलाड़ी रजत भाटिया, रोहन थापा, ऐश्वर्या युवराज ,अक्षत वर्मा, आदि है|
